Sunday, 25 March 2012

सिब्बल्स वीक के पहले दिन जंतर मंतर पहुचे सिब्बल जी को मिलीं मूर्ख दिवस की शुभकामनायें


अन्ना हजारे के एंटी करप्शन मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिये टीम सेव योर वाइस भी 25 मार्च को जन्तर मन्तर पर मौजूद थी. मूवमेंट के दौरान कपिल सिब्बल को देखकर सभी ने बस यही कहा कि गेट वेल सून कपिल जी. लोगों ने मिनिस्टर से अपील की कि वे अपना घमंड छोड़कर जनता की भावनाओं को सुनें और सरकार की ओर से एक फ्री इंटरनेट की पहल रखें.

इंटरनेट को सेंसर करने की वकालत करने वाले आईटी मिनिस्टर कपिल सिब्बल को उनके मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिये सेव योर वाइस ने इस अप्रैल उनके साथ सिब्बल्स डे मनाने का कार्यक्रम तय किया है. साथ ही 25 मार्च से 1 अप्रैल तक टीम देश भर में सिब्बल्स वीक भी  सेलीब्रेट कर रही है. इस दौरान कपिल सिब्बल का एक डमी दिल्ली के कई हिस्सों का दौरा कर लोगों से उनके मैसेज और ग्रीटिंग्स इकट्ठा कर रहा है.
गर्मजोशी से हुआ स्वागत
सिब्बल्स वीक के पहले दिन जब आईटी मिनिस्टर का डमी जन्तर मन्तर पहुचा तो लोगों का उत्साह देखने वाला था. हर कोई हंसते मुस्कराते सिब्बल तक अपना मैसेज पहुचाना चाहता था और साथ में एक फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रहा था. सिब्बल की इस डमी में आम आदमी से लेकर टीम अन्ना के लोगों तक सभी के बीच एक दिलचस्पी का माहौल बना रहा.
अन्ना हजारे भी हुए खुश
सर पर बर्थडे कैप, हाथों में हैपी कपिल सिब्बल की ग्रीटिंग्स और साथ में चल रहे कपिल सिब्बल को देखकर मंच पर बैठे वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे भी खुश हो गए. वे काफी देर तक सिब्बल के डमी को देखकर मुस्कराते रहे. अरविन्द केजरीवाल ने तो हैपी कपिल सिब्बल के बोर्ड को अशोक पुरसार्थी से कह कर मंच पर मंगवाया और उन्ही के जरिए अपनी शुभकामनाएं सिब्बल तक पहुचाईं.
अरविन्द गौड़ की विशेष बधाइयां
हमेशा डाउन टू अर्थ रहने वाले टीम अन्ना की कोर टीम के सदस्य अरविन्द गौड़ मीडिया की चमक दमक से दूर एक नुक्कड पर चाय पीते नजर आए. सेव योर वाइस टीम को जन्तर मन्तर में मौजूद देखकर उन्होने अपनी ओर से कपिल सिब्बल को फूल्स डे विश किया. उन्होने अपने संदेश में कहा कि अगर मंत्री महोदय चाहें तो देश को इंटरनेट का वरदान बनाकर इसकी प्रगति को दोगुनी रफ्तार दे सकते हैं.
सेंट्रल पार्क में सिब्बल का जादू
सिब्बल का डमी शाम को अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार राजीव चौक के सेंट्रल पार्क भी पहुंचा. कई लोगों ने परिवार सहित कपिल सिब्बल को अपनी शुभकामनाएं दीं और अपील की कि वे अपने मूर्खाना बयान देना बन्द करें. युवाओं ने अपनी विशेष अपील में आईटी मिनिस्टर को पोस्टकार्ड लिखे और कहा कि वे जल्द से जल्द आईटी एक्ट २०११ को खारिज करें और देश में इंटरनेट के विकास के लिये कुछ नए कार्यक्रमों की घोषणा करें.