Thursday, 9 February 2012

Dainik Jagran: नेट यूजर्स निकालेंगे लंगड़ा मार्च




वेब सेंसरशिप को लेकर केन्द्र सरकार के कड़े रवैये के विरोध में देशव्यापी यात्रा पर निकला युवाओं का एक दल विवि परिसर स्थित साहित्य कुटीर में गुरुवार को शाम चार बजे एकत्रित होगा। सेव योर्स वाइस कैंपेन के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए निकली टीम मेरठ में इंटरनेट यूजर्स एवं ब्लागर्स को उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जागरूक करेगी। साथ लंगड़ा मार्च भी निकालेंगे। हाल ही में केन्द्र सरकार ने आईटी एक्ट के तहत सोशल नेटवर्किंग साइटों को नई संहिता जारी की है।

उज्जैन में इंटरनेट यूजर्स के साथ जागरुकता कार्यक्रम संपन्न कर यह टीम गुरुवार को मेरठ विवि कैंपस में एक मीटिंग करेगी। आलोक ने बताया कि केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ मेरठ के युवाओं एवं इंटरनेट यूजर्स को आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कहा कि देशभर से इंटरनेट यूजर्स एवं ब्लागर्स 13 मई को दिल्ली में जमा होंगे, जहां पर इंडिया गेट से एक लंगड़ा मार्च निकालकर केन्द्र सरकार के इस निर्णय पर प्रतीकात्मक आपत्ति जताई जाएगी।

http://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-8873680.html