Today, in Meerut a bloggers meet had been organized in the campus of Chaudhari Charan Singh University in which the bloggers and the internet users expressed their views about the cons of web censorship. The debate came to the common conclusion that freedom of speech is incomplete without the freedom of internet and such rules are a question mark on one of the largest democracy of the world. The Indian Government got scared after the Anna movement which was started as a voice against corruption, therefore by making such unrealistic and stale rules of web censorship, the government wants to put a ban on the voices which demand freedom and corruption free society.
वेब सेंसरशिप (आई टी एक्ट ) के खिलाफ सेव योर वाइस नाम से एक अभियान शुरू किया गया है और 13 मई को दिल्ली में लंगड़ा मार्च निकालने का निर्णय किया है. इसमें लोग लूले लंगड़े बनकर भाग लेंगे और ये सन्देश देंगे कि सेंसरशिप के बाद हमारी ऑनलाइन मीडिया अपाहिज हो जायेगी. इसकी सफलता के लिए एक टीम अलग अलग शहरों में जाकर ब्लोगर्स मीट कर रही है और लोगों को इस अभियान के बारे में बताकर सेंसरशिप के खिलाफ एकजुट कर रही है और हर शहर में एक छोटी लंगड़ा यात्रा भी निकाल रही है. इस क्रम में सेव योर वाइस की ओर से असीम त्रिवेदी और अलोक दीक्षित लोगों को जोड़ने नयी दिल्ली से मेरठ पहुचे हैं.
आज मेरठ में सेव योर वाइस की और से ब्लोगर्स मीट का आयोजन चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी परिसर में साहित्य कुटीर में किया गया जिसमे ब्लोगर्स और इंटरनेट यूज़र्स ने वेब सेंसरशिप के मुद्दे पर अपने विचार रखे. सभी इस बात से सहमत थे कि हमारी अभिव्यक्ति की आज़ादी इंटरनेट की आज़ादी के बिना अधूरी है और इस तरह के प्रयास भारत की लोकतान्त्रिक छवि पर एक धब्बे की तरह हैं. सरकार अन्ना आन्दोलन की सफलता से घबरा गयी है और जनता को दोबारा एकजुट होने का मौक़ा नहीं देना चाहती है इसीलिये इस तरह के बेहूदे प्रयासों से मज़बूत इंटरनेट को अपाहिज बनाने की कोशिश कर रही है.
कल दिनांक 10 फरवरी को यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर एक लंगड़ा मार्च का निकालना तय हुआ है जिसके लिये आप यूनिवर्सिटी कैंपस गेट पर शाम 05:00 बजे सादर आमंत्रित हैं. लंगड़ी यात्रा के माध्यम से हम आम इन्टरनेट यूजर्स को यह सन्देश देना चाहते हैं कि अगर वे आज अपने अधिकारों को लेकर सचेत न हुए तो जल्द ही हम सभी विकलांग हो जायेंगे और अपनी अभिव्यक्ति कि आज़ादी को खो देंगे. हमारी इस सांकेतिक रैली में जरूर शामिल हों और अपने अधिकारों की लड़ाई में अपना कीमती योगदान दें.
Save Your Voice Movement in Meerut, A report from Dainik Jagran newspaper.
http://www.jagran.com/ uttar-pradesh/ meerut-city-8873680.html
http://www.jagran.com/