'Save Your Voice' की ओर से हम 13 मई, 2012 को इंडिया गेट से एक लंगडा मोर्चा निकालेंगे क्योंकि हम मानते हैं की वेब सेंसोर्शिप के बाद हमारी सोशल मीडिया लंगडी हो जायेगे. हम भारी संख्या में इकट्ठे होकर लूले लंगड़े बनकर लंगडा मार्च निकालेंगे और इस बीच हम पूरे देश की यात्रा करेंगे और देश के हर कोने में ब्लोगर्स और एक्टिविस्ट से मिलकर उन्हें वेब सेंसरशिप के खिलाफ एकजुट करेंगे.