बोल की लब आज़ाद हैं तेरे, बोल जुबान अब तक तेरी है... फैज़ के शब्दों में ये आह्वान है सेव योर वाइस से जुड़े युवाओं का. राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज़ बचाने की ये मुहीम सेंसरशिप के खिलाफ है. युवाओं का मानना है की अन्ना आन्दोलन में इंटरनेट के महत्वपूर्ण योगदान के बाद सरकार इंटरनेट पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है....