आप घर बैठे फेसबुक के माध्यम से भी माननीय कपिल सिब्बल जी को अप्रैल फूल्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपने फेसबुक अकाउंट में ऊपर दी गयी फोटो को अपनी टाइमलाइन कवर पिक के रूप में अपलोड कर दीजिए. इस प्रतीकात्मक तरीके से यह मान लिया जायेगा कि आपकी शुभकामनाएं कपिल सिब्बल जी तक पहुच गयी हैं. आप चाहें तो अपने मित्रों को भी इस फोटो के साथ टैग करके उन्हें कपिल सिब्बल जी को शुभकामनायें भेजने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. याद रखिये कपिल जी आपकी शुभकामनाओं का बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आप कपिल सिब्बल जी के नाम अपना सन्देश यहाँ भी छोड़ सकते हैं.. http://www.saveyourvoice.in/p/wish-happy-fools-day-to-kapil-sibal.html