Thursday, 22 March 2012

India Gate पर कपिल सिब्बल को मिलीं April Fool's Day की शुभकामनाएं

सेव योर वॉयस की ओर से जब कपिल सिब्बल का डमी रविवार को इण्डिया गेट पहुचा तो लोगों ने खुले दिल से कपिल सिब्बल को अप्रैल फूल्स डे की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. लोगों ने फ्लोवेर्स देकर उन्हें मूर्खता की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद दिया. नकली सिब्बल को तो विश किया ही गया, साथ ही असली कपिल सिब्बल के लिए भी बधाई पोस्टकार्ड्स लिखे गए. लोगों ने कहा कि अलग अलग व्यक्तियों के साथ मूर्ख दिवस मनाने से अच्छा है कि इस बार पूरा देश एक ही व्यक्ति के साथ मूर्ख दिवस मनाये. इससे भारत की अनेकता में एकता वाली भावना को भी शक्ति मिलेगी और मूर्ख समाज को एक विशिष्ट प्रतिनिधि मिलेगा. इसी प्रकार लगातार १ अप्रैल तक हर दिन save your voice की ओर से कपिल सिब्बल का डमी अलग अलग स्थानों पर जाकर मूर्ख दिवस की शुभकामनाएं स्वीकार करेगा.

फूल्स डे कम्पेन का आगे का कार्यक्रम भी ज़ल्द ही घोषित किया जायेगा...तब तक आप कपिल सिब्बल के लिए अपने बधाई सन्देश लिखते रहिये....