Friday, 2 November 2012

Bloggers Meet of Save Your Voice

देश में फ्री इन्टरनेट की मांग के साथ इन्टरनेट सेंशरशिप के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा और आम लोगों को इंटरनेट के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा सेव योर वाइस अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए ३ और ४ नवम्बर को दिल्ली में एक ब्लॉगर्स मीट का आयोजन कर रहा है.
स दो दिवसीय आवासीय कैंप में देश के कई राज्यों और शहरों से सेव योर वोइस से जुड़े सदस्य और अन्य कई ब्लॉगर्स भाग ले रहे हैं. मीट में इन्टरनेट सेंसरशिप से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा इन्टरनेट को देश के हर गाँव और शहर तक पहुंचाने के साथ ही लोगों को इसके सकारात्मक रूप के विषय में जागरूक करने के लिए आगामी कार्यक्रम तय किये जायेंगे. इसके अलावा इन्टरनेट से जुड़े और लगातार जुड़ रहे तमाम लोगों को एक सामूहिक मंच प्रदान करने के संबंध में भी निर्णय लिए जाएँगे.


एक नजर मीटिंग में भाग ले रहे कुछ चेहरों पर 

मनीष शुक्ला -मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं ,कविताबाज़ी ब्लॉग के माध्यम से नए युवा कवियों को अवसर देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं और फेसबुक सहित तमाम सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जागरूकता फैलाने में तत्पर्यता के साथ जागरूक |



आलोक दीक्षित - पत्रकार और समाजसेवी हैं,  इन्होंने वेबसेंसरशिप का विरोध सेव योर वोइस की स्थापना करने के साथ किया  और अमानवीय मुद्दों पर मुहीम को छेड़े हुए है तथा  महिलाओं पर हो रहे एसिड अटैक पर एक विशेष मुहीम उनके सहायतार्थ  हेतु चला रहे हैं |


आशीष शुक्ला - मीडिया से जुड़े हैं और सक्रिय ब्लॉगर हैं जिन्होंने सेव योर वोइस से जुड़कर वेब सेंसरशिप का विरोध किया ,रफ़्तार लाइव में सक्रिय रूप से कार्यरत |

नवीन सिंह - नेपाल काठमांडू के रहने वाले हैं , फोटोग्राफी के क्षेत्र में कई बड़े इवेंट को कवर किया ,सेव योर वोइस के से जुड़कर उसके सारे इवेंट को अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से कवर किया |

नितेश श्रीवास्तव- रफ़्तार लाइव के संस्थापक और ग्रफिक्स डिजाइनर के रूप में कई वेबसाइटों को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं , सेव योर वोइस में सक्रिय सदस्य है |

 वैभव सिन्हा -रफ़्तार लाइव के प्रमुख सम्पादक के रूप के कार्यरत और सामाज को जागरूक करने के लिए तमाम वीडियो बनाकर जागरुक करने में सक्रिय योगदान दिया |

चिराग जोशी - मध्यप्रदेश उज्जैन के रहने वाले हैं जो sgsits ujjain असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत है ,इन्होने खेल सम्पादक के रूप में अपनी सेवाएँ दखलंदाज़ी को दी है और वर्तमान समय में खेल सम्पादक की अपनी सेवाएँ रफ़्तार लाइव को दे रहे हैं |

अंकित मुटरिज़ा - मीडिया से जुड़े हैं, सक्रिय फेसबुक यूजर और ब्लॉगर हैं  ,इन्टरनेट के माध्यम से तमाम अमानवीय मुद्दों को उठाया है |
योगेन्द्र मिश्रा - कानपूर के रहने वाले योगेन्द्र इन्टरनेट  यूजर और  युवा ब्लॉगर हैं और सेव योर वोइस में सक्रिय सदस्य है |

अजय शुक्ला - कानपुर के रहने वाले अजय इन्टरनेट यूजर और युवा ब्लॉगर हैं और सेव योर वोइस के सक्रिय सदस्य हैं |

डॉ .विशाल चतुर्वेदी - महाराष्ट्र मुंबई के रहने वाले हैं ,विशाल जी  पेशे से डॉक्टर हैं  पर फोटोग्राफी निर्देशक के रूप कई एड फिल्मो में कार्य किया है और होली प्रोडक्शन की स्थापना कर निर्देशक के तौर कई  विडियो का निर्माण कर रहे हैं |


मनीष तिवारी - दिल्ली NCR  के अमर उजाला के युवान संस्करण में पत्रकार के रूप में  कार्यरत  हैं और सक्रिय ब्लॉगर हैं .सेव योर वोइस कैम्पन में अहम भूमिका है|