Monday, 10 December 2012

फ्रीडम फ़ास्ट : धारा 66 ए के खिलाफ़ शांति मार्च

साथियों कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी और साथी आलोक दीक्षित के साथ सेव योर व्वाइस और अन्य संगठन मिल कर कल शाम 4 बजे कनॉट प्लेस की एलआईसी बिल्डिंग से जंतर मंतर में असीम के अनशन स्थल तक धारा 66 ए के खिलाफ़ एक शांति मार्च निकालेंगे...इस मार्च में असीम और आलोक भी हमारे साथ होंगे...हम चाहते हैं कि आप भी साथ आएं...शाम 4 बजे कनॉट प्लेस पहुंचे...मुंह पर काली पट्टी बांध कर असीम का साथ दें...आवाज़ की आज़ादी हर हाल पर बचाने के लिए आज असीम और आलोक पिछले 3 दिन से भूख हड़ताल पर हैं...क्या आप सुकून से खाना खा सकेंगे?
Save your Voice and Aseem Trivedi will be leading a Peace March from CP to Jantar Mantar against 66 A...We hope you will come to support Aseem and Alok...and of course your Freedom of Expression...
Date - 11-12-12
Place to Assemble - LIC Building, CP
Time - 4 PM