"खुद को बाबा साहब आंबेडकर का अनुयायी बताने वाले रामदास अठावले स्वयं कानून का अपमान करते हुए पकडे गए और उड़ाई संविधान की धज्जियां."
ये वही रामदास आठवले है जो अपने आपको Soniya Gandhi का जानकार बताते है और Aseem Trivedi को घर से बाहर निकलवाने के लिए खुद को संविधान का अनुयायी बताते है.
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया की धमकी के दबाव में आकर कलर्स चैनल ने कहा है कि वे असीम को इस हफ्ते बिग-बास हाउस से निकाल देंगे. आखिर किस बात का विरोध कर रहे हैं
रामदास आठवले?
एक नजर इनकी काली करतूतों पर
खुद को बाबा साहब आंबेडकर का अनुयायी बताने वाले रामदास अठावले स्वयं कानून का अपमान करते हुए पकडे गए और उड़ाई संविधान की धज्जियां.
सम्पूर्ण जानकारी के लिए ये वीडियो जरूर देखे-
इसके पहले रामदास अठावले का सामान उनके सरकारी बंगले तब बाहर फेक दिया गया था जब वे लगातार नोटिसों के बाद भी बंगला खाली नहीं कर रहे थे. ऐसे में सवाल उठता है कि रामदास अठावले का असीम त्रिवेदी पर हमला बोलना कितना जायज है.