Sunday, 4 November 2012

सेव योर वाइस के सदस्यों की दो दिवसीय बैठक संपन्न


इंटरनेट सेंसरशिप के विरुद्ध चलाये जा रहे सेव योर वोइस अभियान के सदस्यों की दो दिवसीय बैठक लक्ष्मीनगर, दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित की गई| बैठक में देश के कई राज्यों से आए सदस्यों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाए रखने, सरकार के दमनकारी प्रयासों से निपटने सहित कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. 
    
गौरतलब है कि कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी और उनके साथियों द्वारा अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता के अधिकार को बचाए रखने के लिए सेव योर वोइस अभियान चलाया जा रहा है| जिसके तहत दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित कार्यालय में शनिवार से रविवार तक दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था| बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने सरकार के प्रयासों कि आलोचना करते हुए अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता को बचाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की| सभी सदस्यों ने एक स्वर में अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि इंटरनेट पर आम लोगों कि बढ़ती सक्रियता और वैकल्पिक मीडिया कि ताक़त से घबराई सरकार इसे कुचलने में जुटी हुई है| इसके साथ ही सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की| बैठक की अध्यक्षता कर रहे मनीष शुक्ला ने आम लोगों तक इंटरनेट का अधिक से अधिक लाभ पहुचाने और उसके सकारात्मक पहलू से परिचित करने के लिए प्रयास शुरू करने के साथ ही गरीब बच्चों कि प्रतिभा को तराशने के लिए स्कूल ऑफ़ एक्टिविज्म नाम से एक नयी पहल शुरू करने की जानकारी भी दी| अभियान के संयोजक-समन्वयक असीम त्रिवेदी और अलोक दीक्षित मुंबई में होने की वजह से बैठक में भाग नही ले पाए| बैठक में रफ़्तार लाइव वेब पोर्टल, कविताबाज़ी के सदस्यों ने भी सहभागिता की| आशीष शुक्ला, चिराग जोशी, वैभव सिन्हा, नविन सिंह, नितेश श्रीवास्तव, अंकित मुटरेजा, नदीम अनवर, अजय शुक्ला, योगेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे|